PAGES

रविवार, 31 दिसंबर 2023

बलवंत सिंह राणा जी

है मेरी संजना प्रिया
तुम जीवन की मझधार हो
जबसे इस मुस्कान का हिस्सा बनी
मेरी जीवन घट की चाह जीने की बड़ी
मां बचपन में चली गई
मातृ सुख की चादर से महरूम रहा
जिस छाया तले अपना मुकाम हासिल किया
उसका ऋण भी ना चुका पाऊंगा
तेरे जीवन में आने से कितना प्यार मिला
तेरी हर इच्छा को पूर्ण नहीं कर पाया
तूने मुझे जीवन मे इंसान बनाया
मां का रूप भी तेरे अंदर पाया
डाट जब रोज सुबह मुझको लगती
बचपन को फिर से जी लेता हूं
सच में इस बलवंत का बल भी फीका
जहां संजना तेरी मुस्कान की छाया
तुम ही जीवन का अंतिम आस और सांस है
एक उद्देश्य एक मां एक पत्नी का स्वरूप हो
सत्य यही कि इस जीवन का आधार हो
                    – बलवंत सिंह राणा 

प्राप्त अशुद्धियां जिन पर विचार करें :–
वर्तनी : मझधार ,  जब से, बढ़ी ,जिसकी छाया, डांट, लगाती,सांस हो।
तुकांत नहीं है।
विराम चिन्ह नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें