नमन काव्य मंच🙏
काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
(26-12-2023 से 10-01-2024 तक)
प्रदत्त पंक्ति ----- मेरा जीवन तुमसे है
(पत्नी या प्रेमिका पर आधारित कविता)
विधा ------- कविता (मुक्तक)
दिनांक ------ 30/12/2023
पति का नाम :- अंकित
खुद को अंकित किया मेरे दिल पे, मेरा अंकित मेरी जिंदगी है।
बिन तुम्हारे रहूँ एक पल न, जाने कैसी ये दिल की लगी है।
प्यार है तो बहुत मुझको लेकिन, प्यार की हद न मुझको पता है।
प्यार से प्यार घबरा न जाये, ये ज़माना बहुत कलयुगी है।
खुद को अंकित किया मेरे दिल पे,,,,
तेरी खुशियाँ ही हिम्मत है मेरी, बस नहीं होना मायूस यूहीं
सौपा है सारा जीवन ये तुझपे, हर खुशी तुझपे कुर्बान की है।
खुद को अंकित किया मेरे दिल पे,,,,,
दिल की बातें नहीं दिल में रखना, मुझसे कह देना दिल खोलकर तुम
आखिरी बात खुशबू के दिल की , तुमको अब तक सुनाई भी दी है।
खुद को अंकित किया मेरे दिल पे,,,,,
खुशबू
हाँसी (हिसार)
वर्तमान पता: रोहतक (हरियाणा)
स्वरचित/मौलिक✍️
प्राप्त अशुद्धियां जिन पर विचार करें :–
नुक्ता , अल्प विराम चिन्ह ,
कविता में पंक्तियों के भाव अस्पष्ट है।
तुकांत भिन्नता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें