नमन माँ शारदे काव्य मंच🙏
काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
(26-12-2023 से 10-01-2024 तक)
प्रदत्त पंक्ति ----- मेरा जीवन तुमसे है
(पत्नी या प्रेमिका पर आधारित कविता)
विधा ------- कविता (मुक्तक)
दिनांक ------ 26/12/2023
पत्नी का नाम ------ श्रीमती फूला देवी
फूला तुम फूल के जैसी हो, मेरे जीवन का आधार।
मैं भौरा हूँ तो तुम कली प्रिये, करता हूँ तुमको प्यार।
मेरा जीवन तुमसे है तुम बिन मेरा जीना मुश्किल है,
इस प्रकार प्रेम कायम रखना, मैं करता रहूँ एतबार।
जब से मैं तुमको पाया हूँ, मैं फूला नहीं समाता हूँ।
तुम चाँद हो मैं चकोर हूँ, दिल तुमसे ही लगाता हूँ।
तुम्हें देखे बिना एक पल भी मेरे दिल को चैन नही,
जब भी देखो जहाँ देखो, बस गीत तुम्हारा गाता हूँ।
जिस प्रकार मछली पानी बिन, रह नहीं पाती है।
पानी से बाहर कर दो तो, तड़प के मर जाती है।
उसी प्रकार तुम्हारे बिन मैं तड़प तड़प मरता हूँ,
कभी जुदा मत होना मुझसे, ये दिल जज्बाती है।
अपने हर निर्णय में तुमको, सहभागी मैं बनाता हूँ।
तुमसे बिना किये मशविरा, मैं न कुछ कर पाता हूँ।
तुम मेरी परछाईं हो मैं तेरा आभार व्यक्त कर रहा,
मेरा ये जीवन तुमसे है, मैं कसम खुदा की खाता हूँ।
– अवध नारायण यादव
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
स्वरचित/मौलिक✍️
प्राप्त अशुद्धियां जिन पर विचार करें :– कुछ शब्दों में मात्रा शुद्ध नहीं भौरा, मशवरा, शब्द शिल्प पर थोड़ा और ध्यान दे ताकि कविता सरस लगे। विराम चिन्ह ठीक करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें