मंगलवार, 2 जनवरी 2024

पूनम सिंह भदौरिया



मेरा जीवन तुमसे है 
कोई नही तेरे जैसा, तू लाखो में एक है,
मैं तेरी पूनम हूं ,और तू मेरा विवेक है।।

जब अपनो ने भी तो रंग अपना दिखाया था,
तकलीफे  देकर बुरा मुझको बनाया था
तब तूने दिए मुझे खुशियों के तौफे अनेक है,
मैं तेरी पूनम हूं, तू मेरा विवेक है।

हमेशा चाहती थी, मैं कोई मुझको भी यूं चाहे,
न कोई स्वार्थ रखे मुझसे,ना बदले में कुछ मांगे
तेरी चाहत है ऐसी ही जो दुनिया में कुछेक है,
मैं तेरी पूनम हूं तू मेरा विवेक है।

मेरे जीवन के हर पथ पर तू मेरे साथ ही चला,
कभी मैं दर्द में थी तो तू भी रात दिन जला,
मेरे चेहरे पर हंसी देने के इरादे तेरे नेक है,
मैं तेरी पूनम हूं तू मेरा विवेक है।

मेरा साथी मेरा हम दम, तू मेरे जीवन का है आधार,
न चल पाऊं तेरे बिन, है तुझसे ऐसा प्यार,
जीवन गुजारूं तेरे संग, तू मेरी लाठी की टेक है,
मैं तेरी पूनम हूं, तू मेरा विवेक है।

यही ख्वाहिश मेरी रब से ,मैं तुझे हर जन्म में पाऊं,
तेरे आगोश में  दम निकले मेरा  ,तो मैं तर जाऊं,
एक तू ही है सच ,बाकी जग सारा फेक है,
मैं तेरी पूनम हूं, तू मेरा विवेक है।

प्राप्त अशुद्धियां जिन पर विचार करें :
अल्प विराम चिन्ह, कुछ एक है, 
तेरे आगोश में  को तेरे आलिंगन में से बदला जा सकता है।
फेक अंग्रेज़ी भाषा का शब्द है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विजेताओं को प्राप्त अंक और रैंकिंग

सभी सम्मिलित प्रतिभागियों का हार्दिक आभार और सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 क्रमवार अंक तालिका :- 1. कमल पटेल ...